ना छोड़िए ना छोड़िए मेरे सतगुरु प्यारे ना छोड़िए,
मेरे साहेब प्यारे ना छोड़िए,
मेरे दाता प्यारे ना छोड़िए….
अवगुण हारी गुण ना है कोई,
अवगुण हारी गुण ना है कोई,
अवगुण देख मैं अपने रोई,
ना खोलिए ना खोलिए,
मेरी पापो वाली गठरी ना खोलिए,
ना छोड़िए ना छोड़िए मेरे सतगुरु प्यारे ना छोड़िए,
मेरे साहेब प्यारे ना छोड़िए,
मेरे दाता प्यारे ना छोड़िए……
गहरी नदिया नाव पुरानी,
गहरी नदिया नाव पुरानी,
तैर ना जानू मैं अज्ञानी,
ना डूबिए ना डूबिए,
मेरी नैया भवर में ना डूबिये,
ना छोड़िए ना छोड़िए मेरे सतगुरु प्यारे ना छोड़िए,
मेरे साहेब प्यारे ना छोड़िए,
मेरे दाता प्यारे ना छोड़िए…..
लख दुनिया घर तेरे आई,
लख दुनिया घर तेरे आई,
दर तेरे पे अलख जगाई,
सुन लीजिए सुन लीजिए,
मेरे अंदर वाली बाते सुन ली जिए,
ना छोड़िए ना छोड़िए मेरे सतगुरु प्यारे ना छोड़िए,
मेरे साहेब प्यारे ना छोड़िए,
मेरे दाता प्यारे ना छोड़िए…….
Author: Unknown Claim credit