( जब तक थी, तुमसे दूरी, कीमत न कुछ मेरी थी* l
कीमत न, कुछ मेरी थी*, कीमत न कुछ मेरी थी l )

हुई तुमसे, जो मोहब्बत ll, मेरा नाम बन रहा है,
तेरी रहमतों, का दरिया, सरेआम चल रहा है l
मुझे भीख, मिल रही है*, तेरा काम चल रहा है,,,
तेरी रहमतों, का दरिया, सरेआम चल रहा है ll

मैंने जब भी, यहॉं पुकारा, तूने दे दिया सहारा* l
तूने दे दिया, सहारा*, तूने दे दिया सहारा l
तेरे नाम, के सहारे ll, मेरा काम चल रहा है,,,
तेरी रहमतों का दरिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मुझे मद की, नहीं जरूरत, तेरे नाम का नशा है* l
तेरे नाम, का नशा है*, तेरे नाम का नशा है l
तेरे नाम, की मदिरा ll, हर याम बन रहा है,,,
तेरी रहमतों का दरिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मुझे इश्क़ है, तुम्हीं से, मैं दीवाना बन गया हूँ * l
मैं दीवाना, बन गया हूँ*, मैं दीवाना बन गया हूँ l
मेरे दिल की, धड़कनों में ll, तेरा नाम चल रहा है,,,
तेरी रहमतों का दरिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह