बजरंगी तेरा सोटा कमाल,
मचाई जग में बाबा धमाल
राम गुण गाएंगे कष्ट मिट जाएंगे

1-राम नाम की महिमा भारी,
भजते सदा शंकर त्रिपुरारी,-2
अलख जगायेंगे कष्ट मिट जाएंगे

2- बजरंगी राम राम गाए
दुष्टों को पल में भगाएं -2
विपदा भगायेंगे कष्ट मिट जाएंगे

3-अहंकार मोह माया छोड़ दे
राम चरणों से नाता जोड़ ले -2
श्री राम मिलायेगे ,कष्ट मिट जाएंगे

बजरंगी तेरा सोटा कमाल,
मचाई जग में बाबा धमाल
राम गुण गाएंगे कष्ट मिट जाएंगे

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह