बाला जी मोसे यू बोले

बाला जी मोसे यू बोले यू बोले तने मालामाल करा दूं….

बढ़िया सी तेरी कोठी बनवा दूं,
शीशे की वा में खिड़की लगवा दूं,
फिर बाबा यू बोले यू बोले मेरा मीठा मीठा भोग,
बाला जी मोसे यू बोले यू बोले तने मालामाल करा दूं….

तेरे अंगना में भूरी भैंस बंधा दूं,
दूध दही की मौज करा दूं,
फिर बाबा यू बोले यू बोले मेरी देसी घी की ज्योत,
बाला जी मोसे यू बोले यू बोले तने मालामाल करा दूं….

तेरे बेटे की नौकरी लगा दूं,
हर महीने उसकी तनखा बढ़ा दूं,
फिर बाबा यू बोले यू बोले मेरा सवामणि का भोग,
बाला जी मोसे यू बोले यू बोले तने मालामाल करा दूं….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह