ना कोई भी तोड़ है, ना इनकी शक्ति का मोल हैं,
अंजनी के राज दुलारे , श्री राम के बड़े अनमोल है,
नाम से जिनकी मेरे हर विपदा हर बार टली,
वो है महाबली… वो है महाबली… बजरंगबली… वो है महाबली……
पवन तनय संकट हरण मंगल मूरत रूप,
राम लखन सीता सहित ह्रदय बसौ सुर भूप,
ॐ हं हनुमते नमो नमः, श्री हनुमते नमो नमः,
जय जय हनुमते नमो नमः, श्री राम दूताय नमो नमः……
एक कूद में समुंद्र को लांघे, भूत पिसाच भी धर धर कांपे,
सीने में बसे सिया राम जी, सुबह शाम बस राम को जापे,
मेरी सांसों पे हक जिनका जिनसे मेरी शान ढली,
वो है महाबली… वो है महाबली… बजरंगबली… वो है महाबली……
Author: Unknown Claim credit