तूने लंका जलाई पल भर में

तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में……

जब सीता का हरण हुआ था,
जब सीता का हरण हुआ था,
तुमने पता लगाया पल भर में,
आ जाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में……

जब लक्ष्मण को बाण लगा था,
जब लक्ष्मण को बाण लगा था,
तुमने पहाड़ उठाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में……

जब रावण संग हुए लड़ाई,
जब रवां संग हुए लड़ाई,
तुमने रावण मरवाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह