तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में……

जब सीता का हरण हुआ था,
जब सीता का हरण हुआ था,
तुमने पता लगाया पल भर में,
आ जाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में……

जब लक्ष्मण को बाण लगा था,
जब लक्ष्मण को बाण लगा था,
तुमने पहाड़ उठाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में……

जब रावण संग हुए लड़ाई,
जब रवां संग हुए लड़ाई,
तुमने रावण मरवाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में…..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह