हारा हूँ मैं देना सहारा

हारा हूँ मैं देना सहारा

हारा हूँ मैं देना सहारा,
हारे का सहारा हो तुम,
जाऊं कहाँ,कोई नही है,
श्याम मेरा सहारा हो तुम,
मेरे श्याम श्याम मेरा सहारा हो तुम,
हारा हूँ मै देना सहारा,
हारे का सहारा हो तुम ||

दुनिया ने ठुकराया,
तुम तो अपनाओ,
करुणा के सागर हो,
करुणा बरसाओ,
भटका हुआ हूँ,
अब तो रस्ता दिखलाओ ||

लो पकड़ो हाथ मेरा,
इतना ना तड़पाओ,
गिर ना पडूँ, गिर ना पडूँ,
मुझ को सम्भालो,
मेरा तो सहारा हो तुम,
मेरे श्याम मेरा तो सहारा हो तुम,
हारा हूँ मै देना सहारा,
हारे का सहारा हो तुम ||

अटकी है मझधार बीच में,
नाव मेरी,
है घनघोर तूफ़ान पुरानी,
नाव मेरी,
माँझी बनकर थांमो,
अब,पतवार मेरी,
डूब ना जाए नाव मेरी,
दरकार तेरी ||

श्याम मेरे, श्याम मेरे,
तेरे हुँ भरोसे,
मेरा तो किनारा हो तुम,
सांवरे मेरा तो किनारा हो तुम,
हारा हूँ मै देना सहारा,
हारे का सहारा हो तुम ||

माना कितने पाप किये हैं,
मैने भी,
मांगू माफी अवगुण कर दो,
दूर सभी,
शरण पड़ा हूँ करना दया अब,
मुझेपे भी ||

हार ना जाऊं अपने दुःख से,
मैं तो कहीं,
रोशन कहे, रोशन कहे,
सुनो मेरे बाबा,
मेरा तो गुज़ारा हो तुम,
सांवरे मेरा तो गुज़ारा हो तुम,
हारा हूँ मै देना सहारा,
हारे का सहारा हो तुम ||

हारा हूँ मैं देना सहारा,
हारे का सहारा हो तुम,
जाऊं कहाँ,कोई नही है,
श्याम मेरा सहारा हो तुम,
मेरे श्याम श्याम मेरा सहारा हो तुम,
हारा हूँ मै देना सहारा,
हारे का सहारा हो तुम ||

Author: Naresh Panwar

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह