भोले तेरे दुलारे हैं कान्हा एक बार तो श्याम से मिला ना

भोले तेरे दुलारे हैं कान्हा।
एक बार तो श्याम से मिलाना।
अब चलेगा ना कोई बहाना।
एक मुलाकात श्याम से करना।

मुझे बना दे श्याम के काबिल।
मैं गाऊँ बस राधे राधे।
मैं रंग जाऊँ श्यामल रंग में।
एक बार तो श्याम से मिला ना।

बाबा तू है भोला भंडारी।
तू भरता झोली खाली।
मैं ना मांगूँ और कुछ भी।
एक बार तो श्याम से मिलना।

तू जपे कृष्ण नाम।
कृष्ण करे तेरा ध्यान।
राधा नाम की महिमा भारी।
एक बार तो श्याम से मिला ना।

श्याम मोहिनी रूप बनायों।
तुम गोपी बन वृंदावन आयों।
बलि जाऊँ इन दोनों छवियों पे।
एक बार तो श्याम से मिला ना।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह