तुझ्या घरात नाही पाणी, घाघर उताणी रे गोपाळा
तुझ्या घरात नाही पाणी, घाघर उताणी रे गोपाळा
(तुझ्या घरात नाही पाणी, घाघर उताणी रे गोपाळा)
अरे, गोविंदा रे गोपाळा
(गोविंदा रे गोपाळा)
यशोदेच्या तान्ह्या बाळा
(यशोदेच्या तान्ह्या बाळा)
अरे, टोली बना के निकले ग्वाले
करने को हुड़दंग
गोविंदा के दिन सब हो गए है
गोविंदा के संग
अरे, समझे
हर तरफ है ये शोर…
हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
(आज हम लोग मस्ती करेगा)
कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े
(कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े)
आज गड़बड़ घोटाला चलेगा
हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े
(कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े)
हाँ, आज गड़बड़ घोटाला चलेगा
हे, आला रे आला, गोविंदा आला
छत के ऊपर खड़ी देखना फुलझड़ी
हम करेंगे कोई छेड़खानी
(हम करेंगे कोई छेड़खानी)
ओ, हम चलें झूमने, आसमान चूमने
आज मस्ती में है जिंदगानी
(आज मस्ती में है जिंदगानी)
हाँ, दे दो दुआए माँ-जी, मारेंगे हम तो बाजी
दुश्मन ज़माना जलेगा
हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े
(कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े)
आज गड़बड़ घोटाला चलेगा
दगडू मामा, दगडू मामा पेटी वाज़व
(मामा पेटी वाज़व)
दोन कोंबड्या दे नाहीतर पतलून सोडव
इस गली, उस गली बात अपनी चली
हो गया अपना ही बोलबाला रे
(हो गया अपना ही बोलबाला रे)
हो, जोश में होश का, दोस्तों काम क्या?
हमसे टक्कर न ले कोई साला
(हमसे टक्कर न ले कोई साला रे)
हम सब हैं दिल के राजे
अपना ही डंका बाजे
अपना ही सिक्का चलेगा
हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
(आज हम लोग मस्ती करेगा)
ओ, कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े
(कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े)
हाँ, आज गड़बड़ घोटाला चलेगा रे
(आज गड़बड़ घोटाला चलेगा)
बिलकूल चलेगा (आज गड़बड़ घोटाला चलेगा)

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह