कोई नही है जीवन में गम,
जब से जुड़ा है नाता तुम संग….

हर पल तेरी याद सताती,
जीवन में खुशिया, तुम्ही से ही आती,
जीवन में तुमको ना भुलायेंगे हम,
कोई नही है जीवन में गम…..

तुमसे जुड़ी है जीवन की हर कहानी,
तुम्ही दे रहे हो हमें दाना पानी,
तुम पर ही मेरा जीवन अर्पण,
कोई नही है जीवन में गम…..

तुम पे भरोसा है गिरधारी,
स्थान चरणों में, तुम दोगे मुरारी,
सत्यम का जीवन, गुजरे तेरे संग,
कोई नही है जीवन में गम…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह