जब से पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हूं,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे मैं बड़ी मस्ती में हूं,
जब से पकड़ा हाथ मेरा……

बेसहारों का सहारा दिनों के तुम नाथ हो,
मेरे सर पर हाथ तेरा मैं बड़ी मस्ती में हूं,
जब से पकड़ा हाथ मेरा……

थक गया था करके श्यामा दुनिया की मैं नौकरी,
जब से बन गया दास तेरा मैं बड़ी मस्ती में हूं,
जब से पकड़ा हाथ मेरा……

दुनिया ने धोखे दिए हैं जब भरोसा है किया,
कर लिया विश्वास तेरा मैं बड़ी मस्ती में हूं,
जब से पकड़ा हाथ मेरा……

( मतलब कि इस दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा दे देता है वही हमें जिन पर भरोसा होता है,
वह कह कर चले गए इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा कहां जाओगे अभी बात बहुत है,
मेरे आंसू थम जाएं तो शौक से चले जाना,
ऐसे में कहां जाओगे अभी बरसात बहुत है। )

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह