खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी

  1. हस्तिनापुर में जाकर देखो, महफिल हो गई भारी
    कौरव पांडव सभा बीच में, खड़ी द्रोपती नारी
    उनके नैनों से बरस रहो नीर, सुनो गिरधारी
  2. पांचो पांडव ऐसे बैठे, जैसे अबला नारी
    द्रोपती अपने मन में सोचे, दुर्गति भाई हमारी
    नहीं है, नहीं है रे धरैया कोई धीर, अरज सुनो गिरधारी
  3. वो दिन याद करो कन्हैया, उंगली कटी तुम्हारी
    दोनों हाथों पट्टी बांधी, चीर के अपनी साड़ी
    आ गई आ गई रे, कन्हैया तेरी याद, अरज सुनो गिरधारी
  4. राधा छोड़ी रुक्मण छोड़ी, छोड़ी गरुण सवारी
    नंगे पैर कन्हैया आए, ऐसे प्रेम पुजारी
    बच गई बच गई,द्रोपती जी की लाज,अरज सुनो गिरधारी
  5. खींचत चीर दुशासन हारो, हार गयो बल धारी
    दुर्योधन की सभा बीच में, चकित हुए नर-नारी
    बढ़ गयो बढ गयो रे, हजारों गज चीर, अरज सुनो गिरधारी

6.साड़ी हैं कि नारी है,, कि नारी बीच साड़ी है
नारी ही की साड़ी है, कि साड़ी ही की नारी हैं
कैसे बढ़ गया रे, हजारों गज चीर, अरज सुनो गिरधारी

7.चीर बढ़न की कोई न जाने, जाने कृष्ण मुरारी
चीर के भीतर आप विराजे, बनके निर्मल साड़ी
ऐसे बढ़ गए रे, हजारों गज चीर, अरज सुनो गिरधारी

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह