मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों मे

मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों मे
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों में

जिन गलियों में तूने मटकी फोड़ी
मै तो माखन बेचन जाऊ, श्याम तेरी गलियों मे
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों मे

जिन गलियों में तूने रंग उड़ाया।
उस माटी का तिलक लगाऊं, श्याम में तेरी गलियों में
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों में

जिस जमुना पे तूने चीर चुराया।
उस जमुना में रोज़ नहाऊ, श्याम तेरी गलियों में
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों में

रास रचैया मुरली बजैया
तेरे चरणों में चरणों में शीश नवाऊ, श्याम तेरी गलियों में
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों में

Author: Ankit Pandey

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह