मेरे बांके बिहारी लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा,
कान्हा में रंग में रंग जाऊंगी……..

टीका तो मेरा भीग गया है,
मेरी बिंदिया हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा……

माला तो मेरी भीग गई है,
मेर झुमका हो गया लाल,
ना डाली इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा……

चूड़ी तो मेरी भीग गयी है,
मेरी महंदी हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा…….

लहंगा तो मेरा भीग गया है,
मेरी चुनरी हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा……

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह