मेरे बांके बिहारी लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा,
कान्हा में रंग में रंग जाऊंगी……..
टीका तो मेरा भीग गया है,
मेरी बिंदिया हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा……
माला तो मेरी भीग गई है,
मेर झुमका हो गया लाल,
ना डाली इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा……
चूड़ी तो मेरी भीग गयी है,
मेरी महंदी हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा…….
लहंगा तो मेरा भीग गया है,
मेरी चुनरी हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी कान्हा……
Author: Unknown Claim credit