मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती

मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती

मेरी इस ज़माने में,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते,
किनारे पे मेरी,
कश्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते ||

हम थक गए थे,
भटकते भटकते,
गिरे जा रहे थे,
संभलते संभलते,
उठने की मुझमे,
शक्ति न होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।

मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते ||

संकट भी आए,
हमें है डराए,
भरोसा हमारा,
हमें है जिताए,
मेरे दिल में तेरी,
भक्ति ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।

मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते ||

कहने को तो है,
सबकुछ हमारा,
मगर सच है ये है,
सबकुछ तुम्हरा,
किस्मत भी इतनी,
अच्छी न होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।

मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते ||

कहता है मोहित,
धन्यवाद तेरा,
तुमसे ही जीवन,
आबाद मेरा,
खुशियां भी इतनी,
सस्ती न होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।

मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते ||

मेरी इस ज़माने में,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते,
किनारे पे मेरी,
कश्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते ||

Author: Sanjay Mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह