मुझे मिल गया नंद का लाल

मुझे मिल गया नन्द का लाल ओ रसिया होली मैं,
होली मैं जी होली मैं………

भर पिचकारी मेरे माथे पे मारी,
मेरी बिंदिया हो गई लाल ओ रसिया होली में….
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मै

भर पिचकारी मेरे कानो पे मारी,
मेरी झुमकी हो गई लाल रसिया होली में
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं

भर पिचकारी मेरे गले पे मारी,
मेरी माला हो गई लाल रसिया होली में,
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं………

भर पिचकारी मेरे हाथों पे मारी,
मेरा कंगना हो गया लाल रसिया होली में,
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं………

भर पिचकारी मेरे पैरो पे मारी,
मेरी पायल हो गई लाल रसिया होली में,
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं……।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी
हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज

संग्रह