मुझे मिल गया नन्द का लाल ओ रसिया होली मैं,
होली मैं जी होली मैं………

भर पिचकारी मेरे माथे पे मारी,
मेरी बिंदिया हो गई लाल ओ रसिया होली में….
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मै

भर पिचकारी मेरे कानो पे मारी,
मेरी झुमकी हो गई लाल रसिया होली में
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं

भर पिचकारी मेरे गले पे मारी,
मेरी माला हो गई लाल रसिया होली में,
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं………

भर पिचकारी मेरे हाथों पे मारी,
मेरा कंगना हो गया लाल रसिया होली में,
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं………

भर पिचकारी मेरे पैरो पे मारी,
मेरी पायल हो गई लाल रसिया होली में,
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं……।

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ
अनंत चतुर्दशी

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

अनंत चतुर्दशी

संग्रह