साँवरा जरूर आएगा

साँवरा जरूर आएगा

मत होना मन वनवारे उदास ये साँवरा जरुर आएगा,
मन में रखना विश्वाश साँवरा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा,

डोले नैया तेरी हाथो में न पतवार हो,
राहे अनजानी और गोर अन्धकार हो,
इसे अँधेरे में बन के प्रकाश,ये साँवरा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये साँवरा जरुर आएगा,

तेरी लाज नही जाने देगा इतना तू जानना,
कसोटी पे डटे रहना हार नही मान न,
सचे प्रेमी नही होते है निराश,ये साँवरा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये साँवरा जरुर आएगा,

मीरा पी गई थी प्याला इसी विश्वाश पे,
दर पे सुधामा आया बस इसी आस में,
है रजनी को भी एहसास ये साँवरा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये साँवरा जरुर आएगा,

जिसे थामे इक बार हाथ उसका न छोड़ा ता,
भगतो का श्याम भरोसा नही तोडा ता,
सोनू दिल में रखना आस,ये साँवरा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये साँवरा जरुर आएगा,

Author: Rajani Rajasthani

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह