वो किसना है

वो किसना है

वो है रँगीला छैल छबीला
वो है नट्खट वो जमुना तट
फेरे लगाये, मुरली बजाये
गोपियों के संग रास रचाए
मुरली बजैया रास रचैया
श्याम सलोना है

जो है अलबेला मदनैनोवाला
जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला
वो किसना है, वो किसना है
वो किसना है, वो किसना है
किसना है…

जो है अलबेला मदनैनोवाला
जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला
वो किसना है, वो किसना है
वो किसना है, वो किसना है
किसना है है है…

प्यार में डूबी प्यार में खोयी
प्यार की धुन में जागी ना सोयी
प्यार में डूबी प्यार में खोयी
प्यार की धुन में जागी ना सोयी

दुनिया से है वो अनजानी
सब केहते हैं प्रेम दीवानी
किसना से मिलती है
भूल के हर बंधन
हो… किसना की
माला ही जपती है वो जोगन

नैनों में सांसों में मन में किसना
हर पल है जीवन में जिसके किसना
वो राधा है वो राधा है है
वो राधा है… राधा है…

मधुर मधुर सा रूप है जिसका
श्वेत श्वेत रंग जिसका
सुन्दर तन मन सुन्दर चितवन
सुन्दर है अंग जिसका

प्यार है सागर से भी गहरा
किसना के संग जिसका
वो राधा है ऐ वो राधा है ऐ
वो राधा है ऐ राधा है…

जो है अलबेला मदनैनोवाला
जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला
वो किसना है वो किसना है
वो किसना है किसना

नैनों में सांसों में मन में किसना
हर पल है जीवन में जिसके किसना
वो राधा है वो राधा है
वो राधा है राधा है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी
हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज

संग्रह