राधे राधे बोल मना

राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,

मन तो है चंचल,
तन तो है पिंजरा,
पिंजरे में है तेरा वास,
मन तो है चञ्चल,
तन तो है पिंजरा,
पिंजरे में है तेरा वाश,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,

राधा है गर मिश्री,
तो मिठास है बिहारी,
राधा है गर मोहिनी,
तो मोहन है बिहारी,
राधा है गर गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधा है गर भोली,
तो चंचल है बिहारी,
इक दूजे के रंग में रहे हैं,
एक है चंदा एक चकोरी,
इक दूजे के रँग में रहे हैं,
एक है चंदा एक चकोरी,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,

बरसाने की लाड़ली राधा,
हर लेती है सब दुःख बाधा,
राधा के संग झूमें कान्हाँ,
कान्हाँ के संग झूमीं सखियाँ,
ये अंबर बोले राधा,
बृज मंडल बोले राधा,
कान्हाँ की मुरली बोले राधा,
राधा राधा बस राधा,
इश्क तृष्णा, ओ मेरे कृष्णा,
मीरा रोये दिन रात,
विष क्या होता, शम्भू से पूछो,
मीरा से पूछो ना ये बात,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,

गोपाल गोविन्द बोल मना,
हरी हरी बोल मना,
कृष्णा, राधे कृष्णा बोल मना,
राधे श्याम बोल मना,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह