बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए भजन

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए भजन

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए॥

बच्चो से मईया कभी रूठ भी जाये तू,
मानती है मईया मनाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए॥

सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते लालो जय माता दी,
मल मल नहालो जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए॥

रुखा सुखा जैसा भी भोग जो लगाएगा,
खाती है मईया खिलाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए॥

माँ चरण पादुका जय माता दी,
तुम सिर को झुकाओ जय माता दी,
जय दर्शन देगी जय माता दी,
फिर कटे चौरासी जय माता दी,
बेटी भी बोले जय माता दी,
बेटा भी बोले जय माता दी,
बहु भी बोले जय माता दी,
सासु भी बोले जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए॥

मईया जी को लाल चुनर चोला बड़ा प्यार है,
सजती है मईया सजाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए॥

माँ तुम्हे बुलाये जय माता दी,
माँ किरपा बरसाए जय माता दी,
माँ भाग सवारे जय माता दी,
माँ पार उतरे जय माता दी,
माँ ज्वाला देवी जय माता दी,
माँ माँ चिंतापूर्ण जय माता दी,
माँ नैना देवी जय माता दी,
माँ कालका रानी जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए॥

मईया के हरदम भरे ही भंडारे है,
भरती है झोलीया फ़ैलाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए॥

सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते लालो जय माता दी,
मल मल नहालो जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह