( जब जब भीर पड़ी है हम पर,
तूने हमें संभाला है
जब जब तेरा नाम लिया माँ,
तेरा बुलावा आया है । )

दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे,
मन में ध्यान रहे तेरा दिन रात माँ,
मन में ध्यान रहे तेरा दिन रात माँ,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे…….

मन में तेरी ज्योत जगी है,
तेरे दरस की आस लगी है,
मन में तेरी ज्योत जगी है,
तेरे दरस की आस लगी है,
दूर करो माँ शेरावाली जो भी विपदा आन पड़ी है,
दूर करो माँ शेरावाली जो भी विपदा आन पड़ी है,
भवसागर में नाव है मेरी कर दो बेडा़ पार,
भवसागर मे नाव है मेरी कर दो बेडा़ पार माँ,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे……

क्या माँगु मैं दाती तुझसे,
कुछ भी छुपा नहीं है तुझसे,
कृपा करो माँ जग कल्याणी,
भूल चूक जो हुई है मुझसे,
क्षमा करो माँ जग कल्याणी मेरा हर अपराध माँ,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे…….

सब भक्तों की पीड़ा हरती,
मेरी बार क्यों देरी कर दी,
विधी ना जानूँ पूजा की मैं,
जो मन में है, बात वो कह दी,
वेद मन्त्र का ज्ञान नहीं है विनती करो स्वीकार माँ,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह