हे माँ करु बेनती तुझसे, घर को मेरे सुख से भर दे,
दुख आये ना मन मे, हे नारायणी ऐसा वर दे,
हे माँ करु बेनती तुझसे, घर को मेरे सुख से भर दे,
दुख आये ना मन मे, हे नारायणी ऐसा वर दे……

तू अम्बे तू जगदम्बे माँ तू जग पालनहारी है,
क्या बोलु इन काधों पर कितनी जिम्मेदारी है,
मै मागंता हुँ माँ तुझसे आसान मेरा पथ कर दे,
हे माँ करु बेनती तुझसे, घर को मेरे सुख से भर दे,
दुख आये ना मन मे, हे नारायणी ऐसा वर दे……

मन का अन्धेरा मिट जाये ऐसी ज्योत जगा दे देना,
दास करे अरदास यही बिगड़े काज बना देना,
तेरी कृपा से हट जाये अज्ञान के सारे परदे,
हे माँ करु बेनती तुझसे, घर को मेरे सुख से भर दे,
दुख आये ना मन मे, हे नारायणी ऐसा वर दे……

दुख तपदे जीवन को निर्मल छाया देती है,
बिन बोले ही माँ मेरी हर चिन्ता हर लेती है,
मै भी तेरे दर पर आया ऐसी दया कर दे,
हे माँ करु बेनती तुझसे, घर को मेरे सुख से भर दे,
दुख आये ना मन मे, हे नारायणी ऐसा वर दे……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी
बछ बारस

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

बछ बारस
रमा एकादशी

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

रमा एकादशी
धनतेरस

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

धनतेरस

संग्रह