धुन- मेरे घर के आगे साईं नाथ

हे कौशल नंदन राम, तेरा मंदिर मिल जाए ll
जब द्वार तेरे आऊँ, तेरा दर्शन मिल जाए* ll
हे कौशल,,, जय हो lll नंदन राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
हर शाम सवेरे मैं, तेरे मंदिर में आऊँ l
तेरी पूजा करके तो, तेरी आरती मैं गाऊँ ll
जब, भजन करूँ तेरा, रस कानों में घुल जाए l
जब द्वार तेरे आऊँ, तेरा दर्शन मिल जाए* l
हे कौशल,,, जय हो lll नंदन राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
श्री राम भक्त हनुमान, तोहे प्रणाम करूँ l
तेर चरणों में रहकर, कोई ऐसा काम करूँ ll
तेरी, सेवा में रहकर, मेरी किस्मत खुल जाए l
जब द्वार तेरे आऊँ, तेरा दर्शन मिल जाए* l
हे कौशल,,, जय हो lll नंदन राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
तेरे भक्तों की सेवा कर, जीवन को सफ़ल करूँ l
तेरी महिमा को गा कर, मैं उस पे अम्ल करूँ ll
तेरा, यह भक्त भी, तेरे मंगल गुण गाए l
जब द्वार तेरे आऊँ, तेरा दर्शन मिल जाए* l
हे कौशल,,, जय हो lll नंदन राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह