कोई बोले राम राम

कोई बोले राम राम

कोई बोले राम राम कोई खुदाए,
कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाहे।

कारण करण, करण करीम, कृपाधार रहीम,
कोई बोले राम राम कोई खुदाए।

कोई नहावे तीर्थ कोई हज जाए,
कोई करे पूजा कोई सिर निवाये।
कोई बोले राम राम कोई खुदाए,
कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाहे।।

कोई पढ़े वेद कोई कतेब,
कोई ओढ़े निल कोई सुपेद।
कोई बोले राम राम कोई खुदाए,
कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाहे

कोई कहे तुर्क कोई कहे हिन्दू,
कोई बाँछे भिस्त कोई सिर बिंदु।
कोई बोले राम राम कोई खुदाए,
कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाहे।।

कहो नानक जिन हुक्म पछाता,
प्रभ साहेब का तीन भेद जाता।
कोई बोले राम राम कोई खुदाए,
कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाहे।।

Author: Bhai Satvinder & Harvinder Singh

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह