मेरे प्राणों से प्यारे राम ।
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।

नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…

तेरी सुरत लगती सबको प्यारी,
जावत हैं मैंया भी तुम पर वारी ।
तेरे घुंघराले हैं बाल,
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।

नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…

तेरा धनुष लगे सबको प्यारा,
रावण भी जिससे गया था हारा ।
बड़े पैने तेरे बाण,
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।

नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…

बोली लगे तेरी सबसे प्यारी,
हो जाये मोहित सब नर-नारी ।
तेरी मीठी है हर बात,
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।

नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…

लीला है तेरी सबसे न्यारी,
शिव जी भी तुम पर हैं बलहारी ।
तुम रखते सबका मान,
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।

नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…

Author: विकास साहू जी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह