राम का लेते नाम चलो

राम का नाम थे गाते तुलसी जहां,
श्री राम को जो ध्याते है ।
सारे सुख वो पाएंगे,
जो राम रमईया गायेंगे ।।

राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।

सारे जग में निराला पावन धाम,
कण कण पे बसते है जहां श्री राम ।
पर्वत कहे नदिया कहे,
राम नाम की छाया में ।।

ये जीवन अपना बिताएंगे,
राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।

Author: प्रियंका जी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह