राम का लेते नाम चलो

राम का लेते नाम चलो

राम का नाम थे गाते तुलसी जहां,
श्री राम को जो ध्याते है ।
सारे सुख वो पाएंगे,
जो राम रमईया गायेंगे ।।

राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।

सारे जग में निराला पावन धाम,
कण कण पे बसते है जहां श्री राम ।
पर्वत कहे नदिया कहे,
राम नाम की छाया में ।।

ये जीवन अपना बिताएंगे,
राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।

Author: प्रियंका जी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह