श्री राम की गली में तुम आना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना……

उनके तन में है राम उनके मन में है राम,
अपनी आंखो से देखे कण कण मे राम,
श्री राम का है वो दीवाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम आना……

ऐसा राम जी से जोड़ लिया नाता,
जब भी देखो उन्ही के गुण गाता,
श्री राम के चरनो में ठिकाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम आना…..

उनसे कहना राम राम वो कहेंगे राम राम,
कुछ भी सुनते नही बस सुनेंगे राम राम,
महामन्त्र है भुल ना जाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम आना……

इतनी भक्ति वो बनवारी करने लगे,
उनके सिने में राम सिया रहने लगे,
इस कहानी को जानता जमाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम आना……

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह