श्री राम की गली में तुम आना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना……

उनके तन में है राम उनके मन में है राम,
अपनी आंखो से देखे कण कण मे राम,
श्री राम का है वो दीवाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम आना……

ऐसा राम जी से जोड़ लिया नाता,
जब भी देखो उन्ही के गुण गाता,
श्री राम के चरनो में ठिकाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम आना…..

उनसे कहना राम राम वो कहेंगे राम राम,
कुछ भी सुनते नही बस सुनेंगे राम राम,
महामन्त्र है भुल ना जाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम आना……

इतनी भक्ति वो बनवारी करने लगे,
उनके सिने में राम सिया रहने लगे,
इस कहानी को जानता जमाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम आना……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

षटतिला एकादशी

शनिवार, 25 जनवरी 2025

षटतिला एकादशी
बसंत पंचमी

रविवार, 02 फरवरी 2025

बसंत पंचमी
जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि

संग्रह