जय जय जय श्री राम
जय जय जय श्री राम
चारो युगों के तुम प्रतापी बजरंगी बलशाली,
बजाये राम नाम की ताली,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम…..

सतयुग में तुम रूद्र कहाये त्रेता में हनुमत बन आये,
द्वापर युग में हरी मिलन की तुमने आस लगा ली,
बजाये राम नाम की ताली,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम…..

अजर अमर प्रभु गुण के सागर भर दो मेरी खाली गागर,
पवन पुत्र अंजनी के लाला करे भगत रखवाली,
बजाये राम नाम की ताली,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम…..

कलयुग में है वास तुम्हारा मेहंदीपुर है सच्चा द्वारा,
जो कोई सच्चे मन से आता भरते झोली खाली,
बजाये राम नाम की ताली,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम…..

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह