तर्ज – जब हम जवां होंगे

श्री राम जहाँ होंगे, हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे, वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे, श्री राम जहाँ होंगे…….

श्री राम का जो भी, ध्यान लगाएगा,
बालाजी के दर्शन, वो ही पाएगा,
प्रभु राम की भक्ति से, तुम्हे हनुमान मिलेंगे,
कल्याण करेंगे, श्री राम जहाँ होंगे…..

भैरव बाबा प्रेत राज, की शक्ति से,
संकट कट जाते, बाला की भक्ति से,
मुश्किल सभी की, बालाजी आसान करेंगे,
कल्याण करेंगे, श्री राम जहाँ होंगे…….

डरते नहीं जो संकट से गर तिरो से,
बंध जाते यहाँ, आकर वो जंजीरो से,
मिट जायेंगे जो दुष्ट, यहाँ अभिमान करेंगे,
बेमौत मरेंगे, श्री राम जहाँ होंगे……

बड़े ही सच्चे, मेहंदीपुर के बालाजी,
बड़े दयालु अंजनी माँ, के लाला जी,
बैरागी पुरे सब के, ये अरमान करेंगे,
कल्याण करेंगे, श्री राम जहाँ होंगे…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह