श्री राम मेरे घर आएँगे

श्री राम मेरे घर आएँगे

श्री राम मेरे घर आएँगे,

आएँगे राम आएँगे..
मेरे राम मेरे घर आएँगे,
आएँगे राम आएँगे..
भीलनी को भारी आस है,
और मन में ये विश्वास है,
राम मेरे घर आएँगे,
आएँगे राम आएँगे..

आँगन रस्ता रोज बुहार रही,
खड़ी खड़ी वह राह निहार रही,
घबरा रही, संकुचा रही,
भीलनी के मन में चाव है,
और मन में मिलन का भाव है,
राम मेरे घर आएँगे,
आएँगे राम आएँगे..

न जानू सेवा पूजा की रीत,
क्या सोचेंगे मेरे मन के मीत,
शर्मा रही, घबरा रही,

वो भोली भाली नार है,
प्रभु को भोलों से प्यार है,
राम मेरे घर आएँगे..
आएँगे राम आएँगे..

चुन चुन लाई खट्ठे मीट्ठे बेर,
आने में प्रभू करते हो क्यूँ देर,
प्रभु खा रहे, मुस्का रहे,
प्रभु के चरणों में गिर पड़ी,

और आँसूओं की लग झड़ी,
राम मेरे घर आएँगे,
आएँगे राम आएँगे..

प्रभु तुमरी खातिर अटक रहे थे प्राण,
मुक्ति दे दो मुझको कृपा निधान,
मन में लगन, भीलनी मगन,
भीलनी से बोले राम हैं,
जा खुला तेरे लिए धाम है,
राम मेरे घर आएँगे,
आएँगे राम आएँगे..

जो कोई ढूंढे प्रभु को दिन और रात,
उसे ढूंढते इक दिन दीना नाथ,
तुम ठान लो, और मान लो,

बिन्नू ये निश्चय जान लो,
श्री राम को अपना मान लो,
राम मेरे घर आएँगे
आएँगे राम आएँगे
श्याम मेरे घर आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह