आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे……

आज है गौरी शिव जागरण,
शिव रात्रि पर्व मनाओ सखी,
श्री गौरी शंकर का दर्शन,
करने शिवालय आओ सखी,
आओ कर दे शिव श्रृंगार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे……

शिव शिव जपता मनवा हमारा,
ध्यान में शिव साकार,
बारात आई शिव शंकर की,
भुत प्रेत नाचे करते जयकार,
शिव दूल्हा बने करतार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे…..

थाली चन्दन फूल रखा,
हाथों में ले लो गंगा जली,
अभिषेक शंकर जी का करो,
पुष्पांजलि करो दीपांजलि,
व्रत कर लो त्याग आहार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे……

शिव जी को पूजे विष्णु जी ब्रम्हा,
शिव का है ये संसार,
शिव के बिना नहीं सृष्टि की रचना,
भक्तो करो मन से जय जयकार,
तार देंगे तारणहार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे……

आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे…..

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह