कल्याण हेतु करें जो चिंतन,
बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
पापों के तापों का करता शमन,
बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम…….

आदि अनन्ता, जो सृजन हार,
सारे जगत का जो तारणहार,
पालन पोषण करने वाला
महारुद्र करे सबका संहार,
सारे लोकों में करे विचरण बम
भोला बम बम बम भोला बम बम,
अपनी ही धुन में जो रहता मगन,
हर भोला बम बम शिव भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम…….

जटा में गंगा माथे पे चंदा
नीलकंठ श्रीअम्बिका नाथ,
दीनन हीनन का जो है दाता
और अनाथों का कहलाये नाथ,
कपाली कमारी सुरसूदन बम
भोला बम बम बम भोला बम बम,
करता चरणजीत तेरा वंदन बम
भोला बम बम बम भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह