कल्याण हेतु करें जो चिंतन,
बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
पापों के तापों का करता शमन,
बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम…….

आदि अनन्ता, जो सृजन हार,
सारे जगत का जो तारणहार,
पालन पोषण करने वाला
महारुद्र करे सबका संहार,
सारे लोकों में करे विचरण बम
भोला बम बम बम भोला बम बम,
अपनी ही धुन में जो रहता मगन,
हर भोला बम बम शिव भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम…….

जटा में गंगा माथे पे चंदा
नीलकंठ श्रीअम्बिका नाथ,
दीनन हीनन का जो है दाता
और अनाथों का कहलाये नाथ,
कपाली कमारी सुरसूदन बम
भोला बम बम बम भोला बम बम,
करता चरणजीत तेरा वंदन बम
भोला बम बम बम भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

षटतिला एकादशी

शनिवार, 25 जनवरी 2025

षटतिला एकादशी
बसंत पंचमी

रविवार, 02 फरवरी 2025

बसंत पंचमी
जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि

संग्रह