भोलेनाथ धरो सिर पे हाथ
मेरेभोलेनाथ धरो सिर पे हाथ
मेरी करदो नैया पार
ओ भोले आग्या मैं हरिद्वार
तेरी कवाड लाऊ हर बार
ओ भोले आग्या मैं हरिद्वार
तेरी कवाड लाऊ हर बार

दुनिया ने मैं ठुकराया हु…
दर पे तेरे फिर आया हु
दुनिया ने मैं ठुकराया हु…
दर पे तेरे फिर आया हु
मेरी सुनलो करुण पुकार
ओ भोले आग्या मैं हरिद्वार
तेरी कवाड लाऊ हर बार
ओ भोले आग्या मैं हरिद्वार
तेरी कवाड लाऊ हर बार

तीन लोक का रखवाला है तू
बाबा भोले भाला है तू
तीन लोक का रखवाला है तू
बाबा भोले भाला है तू
तेरे नाम जपु दिन रात…
ओ भोले आग्या मैं हरिद्वार
तेरी कवाड लाऊ हर बार
ओ भोले आग्या मैं हरिद्वार
तेरी कवाड लाऊ हर बार

भगतो पे सदा हाथ राखिये
अपना बना के साथ राखिये
भगतो पे सदा हाथ राखिये
अपना बना के साथ राखिये
ओ मेरे भोले नाथ
ओ भोले आग्या मैं हरिद्वार
तेरी कवाड लाऊ हर बार
ओ भोले आग्या मैं हरिद्वार
तेरी कवाड लाऊ हर बार
कवाड लाऊ हर बार…

Author: Kalu Yadav Sorkha,Balram Sirohiya

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह