भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ,
चले हाथ में त्रिशूल धर के,
कांधे डमरू लटके,
भोले को मनाने घर से
अरमानो को धर के,
हो भोले बाबा
तूने भेष ये कैसा है बनाया,
भोले बाबा मैं तो
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ……

अजी दुनिया की क्या बात
जिसने दिया कभी ना साथ,
एक तू ही तो है भोले जिसने
छोड़ा कभी ना हाथ,
हो भोले बाबा तेरे नाम का
दीवाना जग सारा,
हो भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ
तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ……

अजी डरने की क्या बात
जब भोले तेरा साथ,
जब तूने पकड़ा हाथ तो
डरने की क्या बात,
हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो
पाया जग सारा,
हो भोले बाबा में तो
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
हो भोले बाबा तूने भेष ये
कैसा है बनाया,
हो भोले बाबा तेरे नाम का
दीवाना जग सारा,
हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो
पाया जग सारा,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ…….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ
अनंत चतुर्दशी

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

अनंत चतुर्दशी

संग्रह