मने घूम घूम देख्या जग सारा
तेरा धाम लाग्या भोले घना प्यारा
तेरे बस्ती में चले खुली मस्ती
तेरे नाम का लगाया जयकारा
तेरे माथे पे सजा है भोले चंदा
और गंगा बह काले काले केश में
भोले ईशा ना नजारा किसे देश मैं
जिसा मिले हरिद्वार ऋषिकेश में
बाबा तकड़े नशे ये आज होरे से
तू भी मार सुट्टा आजे किसे भेष में

भोले ईशा ना नजारा किसे देश मैं
जिसा मिले हरिद्वार ऋषिकेश में
बाबा तकड़े नशे ये आज होरे से
तू भी मार सुट्टा आजे किसे भेष में

इक छोरी मिली बाबा S नाम की
उनकी बिली बिली आंख गोरे चाम की
बाबा नये नये यार डेली बदले थी
और खावे थी कमाई वा हराम की

इक छोरी मिली बाबा S नाम की
उनकी बिली बिली आंख गोरे चाम की
बाबा नये नये यार डेली बदले थी
और खावे थी कमाई वा हराम की
तेरी भक्ति ते मिली बाबा शक्ति
मैं भी फस ग्या था भोले जूठे केश में
भोले ईशा ना नजारा किसे देश मैं
जिसा मिले हरिद्वार ऋषिकेश में
बाबा तकड़े नशे ये आज होरे से
तू भी मार सुट्टा आजे किसे भेष में

भोले ईशा ना नजारा किसे देश मैं
जिसा मिले हरिद्वार ऋषिकेश में
बाबा तकड़े नशे ये आज होरे से
तू भी मार सुट्टा आजे किसे भेष में

भोले दोगली है सारी उरे दुनिया
और दोगले है दुनिया में बंदे हो
उरे जीते जी तो साथ कोई देंदा नी
और मरया पिछे लोग देवे कंधे हो

भोले दोगली है सारी उरे दुनिया
और दोगले है दुनिया में बंदे हो
उरे जीते जी तो साथ कोई देंदा नी
और मरया पिछे लोग देवे कंधे हो
कबरछिया धोखेबाजा ते दूर है
पीएस पोलिस्ट धोखेबाजा ते दूर है
इब काला माल राखे काले खेश में
भोले ईशा ना नजारा किसे देश में
जिसा मिले हरिद्वार ऋषिकेश में
बाबा तकड़े नशे आज होरे से
तू भी मार सुट्टा आजा किसे भेष में

भोले ईशा ना नजारा किसे देश में
जिसा मिले हरिद्वार ऋषिकेश में
बाबा तकड़े नशे आज होरे से
तू भी मार सुट्टा आजा किसे भेष में

Author: PS POLIST

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह