आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई……

गंगा कहे मैं बड़ी यमुना खे मैं बड़ी,
काहे की बड़ी मेरी जटा में पड़ी,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई……

चाँद कहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे माथे पे सजे,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई……

डमरू कहे मैं बड़ा त्रिशूल कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे हाथों में पड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई……

बाघम्बर कहे मैं बड़ा भभूति कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े मेरे अंगो में बड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई…….

नाग कहे मैं बड़ा नागिन कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े मेरे गले में पड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई…..

संत कहे में बड़ा भक्त कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे द्वारे पे खड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई…..

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह