जय जय जय शिव शंकर,
मैं भक्त हूँ तुम्हारा,
जाप करने मैं आया,
देवो के देव महादेव,
त्रिलोकी महादेव,
जाप करने मैं आया, मैं आया……
जय शिव शम्भु, जय त्रिपुरारी,
आपके शरण में आया, मैं बलिहारी,
किरपा कीजिये मेरे बाबा,
शरण में आया हूँ,
जाप करने मैं आया,
जय जय जय शिव शंकर…….
भक्त हु मैं आपका, भोले भंडारी,
दया करो मुझपर, भोले भंडारी,
देवो के देव महादेव,
त्रिलोकी महादेव,
जाप करने मैं आया, मैं आया,
जय जय जय शिव शंकर…….
Author: Unknown Claim credit