कांधे पे कांवर ले लो बोल बम का नारा बोलो

कांधे पे कांवर ले लो बोल बम का नारा बोलो,
हर हर महादेव दिल में भगती का रस तू घोलो,
देवदार में शिव जी विराजे शिवलिंग पत्थर से साजे,
महिमा है जिनके अनंता,
वही है शब्द ग्रेह्नता भांग धतुरा खा के ढोले,
कांधे पे कांवर ले लो…

जिनके तिरशूल पे काशी है वो सन्यासी,
मिरग शाला वस्र्ट पहनती है वो केलाशी,
शिव शम्भू नाम है उनका है नही घर द्वार जिनका,
जिनके बिना न हिले तिनका तिनका,
विष तो पिया है प्याला जाही है डमरू वाला,
नीलकंठ ये नाम सुहाता सारे भगतो को भाता,
कार्तिक गणेश संग में गोरा माता,
कांधे पे कांवर ले लो…

सर्पो की गले में माला माथे पे चंदा,
भस्मो की लेप लगा कर होती है चंगा,
वस् हा सवारी करते काल भी उनसे डरते,
जिसकी भी छाया पड़ी पड़ते पड़ते,
के ती गई है महिमा शिव जी की प्यारी प्यारी,
लिखा है रोहित अपने कलमो से न्यारी न्यारी,
आई हु आपने दर पे चल के चल के,
कांधे पे कांवर ले लो…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह