क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरु
तुमरी महिमा गयी ना जाये
कैसे मैं गुणगान करू

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरु
तुमरी महिमा गयी ना जाये
कैसे मैं गुणगान करू
क्या मांगू मैं भोले तुमसे…

तेरे बारे में लिखू
मुझमे इतना जोर नहीं
तेरे बारे में लिखू
मुझमे इतना जोर नहीं
सारे जग में ढूंढ के देखा
तुझसा कोई और नहीं
सारे जग में ढूंढ के देखा
तुझसा कोई और नहीं
मुहँ खोल क्या तुझसे मांगू
मुहँ खोल क्या तुझसे मांगू
कैसे तेरा नाम जपू
तुमरी महिमा गयी ना जाये
कैसे मैं गुणगान करू

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरु
तुमरी महिमा गयी ना जाये
कैसे मैं गुणगान करू
क्या मांगू मैं भोले तुमसे…

ले चल बाबा संग तू अपने
तेरे सिवा कोई मेरा नहीं
ले चल बाबा संग तू अपने
तेरे सिवा कोई मेरा नहीं
चरणों में सो जाऊंगा तेरे
हो फिर कभी सवेरा नहीं
चरणों में सो जाऊंगा तेरे
हो फिर कभी सवेरा नहीं
तेरी माया तू ही जाने
काया तेरे नाम करू
तेरी माया तू ही जाने
काया तेरे नाम करू
कैसे मैं गुणगान करू
तुमरी महिमा गयी ना जाये
कैसे मैं गुणगान करू

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरु
तुमरी महिमा गयी ना जाये
कैसे मैं गुणगान करू

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरु
तुमरी महिमा गयी ना जाये
कैसे मैं गुणगान करू
क्या मांगू मैं भोले तुमसे…

Author: Shekhar Jaiswal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह