तर्ज – तेरे मस्त मस्त दो नैन

माँगते रहते तुझसे सांझ सवेरे,
हाथ ये फेले रहते सामने तेरे,
हाथ ये फेले रहते सामने तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता…..

याद वो दिन मुझे,
खाली जेब वो मेरा,
दर दर भटकना हाए,
दर दर भटकना,
याद वो दिन मुझे,
खाली जेब वो मेरा,
दर दर भटकना हाए,
दर दर भटकना,
गैरो की क्या कहूं,
अपनो की आँख में,
रह रह खटकना हाए,
रह रह खटकना,
चारो तरफ थे मेरे,
गम के अंधेरे,
आख़िर में आया बाबा,
द्वार पे तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता……

मेरी ग़रीबी के,
दिन थे वो कैसे,
तूने ही जाना बाबा,
तूने ही जाना,
मेरी ग़रीबी के,
दिन थे वो कैसे,
तूने ही जाना बाबा,
तूने ही जाना,
तेरी कृपा से परिवार खा रहा,
भर पेट खाना बाबा,
देने को कुछ भी बाबा,
पास ना मेरे,
दबा जा रहा हू बाबा,
कर्ज में तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता……

माँगना छोड़ दूँ,
मुमकिन नही मेरा,
आदत ना जाए मेरी,
आदत ना जाए,
माँगना छोड़ दूँ,
मुमकिन नही मेरा,
आदत ना जाए मेरी,
आदत ना जाए,
तेरे आगे भोले,
कहता ‘पवन’ मुझे,
लाज ना आए बाबा,
लाज ना आए,
तभी तो मै आता बाबा,
सांझ सवेरे,
सदा हाथ फैले रहते,
सामने तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता……

माँगते रहते तुझसे सांझ सवेरे,
हाथ ये फेले रहते सामने तेरे,
हाथ ये फेले रहते सामने तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया……

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह