ओ मेला भोले दा,, जय हो, लगता है हरिद्वार,
कावड़िया नच ले रे, बोलदे जय जैकार,
ओ मेला भोले दा, मेला भोले दा…..

नंगे नंगे पाँव चल, बम बम कहता चल,
कावड़ उठा के चल भोले दी,
नीलकंठ द्वारे चल, सारे कष्ट मिटे तेरे,
जय जय बोल डमरू वाले दी,
मन की मुरादे पूरी करे तेरी भोले बाबा,
मन से जरा तू पुकार,
ओ मेला भोले दा….

शिव का जो नाम जपे, भक्तो के काम बने,
महिमा न्यारी शिव धाम की,
गंगा के जो जल भरे, पहले विश्वास करे,
कावड़ लेआये शिव नाम की,
शिव जी दी गली चढ़े, कर्मो का फल मिले,
हो जाए बेड़ा पार,
ओ मेला भोले दा….

लगता है प्यारा प्यारा, गंगा जी का घाट न्यारा,
मंदिरा दी शोभा है निराली,
सौन दा महीना आया, शुभ संदेशा लेआया,
छायी है घटा मतवाली,
भगतो की भीड़ लगे, जगमग ज्योति जगे,
भोले तेरे भरे भंडार,
ओ मेला भोले दा….

नाथो के है नाथ मेरे, भूतनाथ भोलेनाथ,
भरते है झोलिया खाली,
जो भी आया नीलकंठ द्वारे पाए सुख सारे,
लौटया कदे कोई ना खाली,
दुखो को निवारते है, ज़िन्दगी सवारते है,
पूजता है सारा संसार,
ओ मेला भोले दा….

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह