मेरा मालिक है शिवाय

मेरा मालिक है शिवाय

मेरे साथ साथ साथ साथ है
महाकाल सरकार
सब झूठ झूठ झूठ झूठ है
सच्चा है उसका प्यार
मेरे भोले भोले भोले भोले कर
इतना सा उपकार
हर जन्म में मिलना बाबा
जैसे मिला है इस बार

मेरे चेहरे पर जो ख़ुशी है….
मेरे चेहरे पर जो ख़ुशी है
उसका एक ही राज
चेहरे पर जो ख़ुशी है
उसका एक ही राज
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ
मेरे चेहरे पर जो ख़ुशी है
उसका एक ही राज
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ

भोले भोले भोले भोले शिवा महादेव शम्भू
जिस हाल में भी है तू बन्दे अच्छे कर्म कर तू
भोले भोले भोले भोले शिवा महादेव शम्भू
जिस हाल में भी है तू बन्दे अच्छे कर्म कर तू
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो सब कुछ महादेव
कोई साथ रहे ना रहे
पर तू रहना मेरे साथ सदैव
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम्ही ही हो सब कुछ महादेव
कोई साथ रहे ना रहे
पर तू रहना मेरे साथ सदैव

कैलाशपति है वो
डम डम डमरू बजाये
पैदाश उसी की हूँ
मेरा मालिक है शिवाय

कैलाशपति है वो
डम डम डमरू बजाये
पैदाश उसी की हूँ
मेरा मालिक है शिवाय

अरे तोड़ के जग से नाता
तू थाम ले शिव का हाथ
तोड़ के जग से नाता
तू थाम ले शिव का हाथ
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

महादेव तू मेरा ऐसे साथ निभाना
जहाँ भी आए मुश्किल
मुझको गले से लगाना
महादेव तू मेरा ऐसे साथ निभाना
जहाँ भी आए मुश्किल
मुझको गले से लगाना
वो समझे सबको अपना
ना देखे कोई जात
समझे सबको अपना
ना देखे कोई जात
वो है भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ
अरे सारी दुनिया में जो देगा तेरा साथ
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ

ये क्या किया शम्भू
कहाँ तू मुझको लाया
छोड़ गया तू अकेला
ये तूने कैसा साथ निभाया
भूल गया क्या मुझको
तूने सोची ना मेरी आज
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ

“कुछ गलत होते ही भगवान गलत लगने लगता है
पर अंत में तुम ही कहोगे जो होता है अच्छे के लिए होता है।”

Author: Radha Shrivastava ,Pankaj VRK & Gourav Pawar Bhawsar

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह