मेरा दिल ये जल रहा है

मेरा दिल ये जल रहा है
महादेव की अगन में
दिल ये जल रहा है
महादेव की अगन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
मेरे महादेव, मेरे महादेव
मेरे महादेव शम्भू
मेरे महादेव, मेरे महादेव
मेरे महादेव शम्भू

मेरे मन में ऐसा तू है समाया
भूल गया में जग की माया
जग वाले ये क्या जाने है
धुप तुझी से तुझसे छाया
है नदियों में ये जल तुझसे ही
वायु में है वेग तुझी से
तुझसे ही तो अम्बर गरजे
सूरज में है तेज तुझी से
सूरज में है तेज तुझी से
आया छोड़ सब कुछ, तेरी शरण में
आया छोड़ सब कुछ, तेरी शरण में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
मेरा दिल ये जल रहा है

ए गंगाधारी ए जटाधारी
ए महाकाल अर्जी सुनो
मेरे जीने की है आस तू
इस दास पे किरपा करो
दिल की लगी है तुझसे
टूटे से भी ना टूटे
दुनिया छूट जाये शम्भू
दर ये तेरा ना छूटे
तुझसे है मेरा जीवन
प्राणों से प्यारा तू
तू ही तू बस तू ही तू
मेरे जीने का सहारा तू
जीने का सहारा तू
ना हूँ होश में मैं, कैसी जलन में
ना हूँ होश में मैं, कैसी जलन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
मेरा दिल ये जल रहा है
महादेव की अगन में
दिल ये जल रहा है
महादेव की अगन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
मेरा दिल ये जल रहा है

Author: Honey Tomar Khadana

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी
हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज

संग्रह