मेरे शिव हैं भोले भाले

मेरे शिव हे भोले भाले, मेरे शिव हैं भोले भाले,
कि झोली तेरी भर देंगे सावन में…….

तुम हरिद्वार को जाना, गंगा में डुबकी लगाना,
हो..,, कि पाप सारे धुल जाएंगे, सावन में,
मेरे शिव हे भोले भाले, मेरे शिव हैं भोले भाले,
कि झोली तेरी भर देंगे सावन में…….

तुम काशी नगरी जाना, भोले के जयकारे लगाना,
कि भोले तुम्हें मिल जाएंगे सावन में,
मेरे शिव हे भोले भाले, मेरे शिव हैं भोले भाले,
कि झोली तेरी भर देंगे सावन में…….

तुम केदारनाथ को जाना, शिवलिंग को जल चढ़ाना,
हो..,, कष्ट सारे मिट जायेंगे सावन में,
मेरे शिव हे भोले भाले, मेरे शिव हैं भोले भाले,
कि झोली तेरी भर देंगे सावन में…….

तुम नीलकंठ को जाना, भोले को भोग लगाना,
भंडारे तेरे भर जायेंगे सावन में,
मेरे शिव हे भोले भाले, मेरे शिव हैं भोले भाले,
कि झोली तेरी भर देंगे सावन में…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह