ॐ नाम का जाप करो, सच्चे मन को साफ़ करो,
नमः शिवाय बोलो, नमः शिवाय बोलो…….

नित कर्म वचन से सुमिरन करलो, होगा बेड़ा पार,
शिव की भक्ति बिन नहीं मुक्ति, ये जीवन आधार,
हर पल से इंसाफ करो, सच्चे मन को साफ़ करो,
जीवन से इंसाफ करो, सच्चे मन को साफ़ करो,
नमः शिवाय बोलो, नमः शिवाय बोलो…….

शिव नाम का जाप करो, करो प्रभु की भक्ति,
भोले जी के चरणों में मिलती है अजब है शक्ति,
बाबा जी के चरणों में मिलती है अजब है शक्ति,
जीवन से इंसाफ करो, सच्चे मन को साफ़ करो,
नमः शिवाय बोलो, नमः शिवाय बोलो…….

ध्यान लगाकर शिव को मना लो, मनसा पूरी होती,
मन हृदय में ज्योत जगा लो, धन की वर्षा होती,
प्रेम की बात का ध्यान करो, सच्चे मन को साफ़ करो,
नमः शिवाय बोलो, नमः शिवाय बोलो…….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह