शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये

शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये,
मुझे एक मदारी बना दिया,
शिव भक्ति का ऐसा नशा हुआ,
बिन पिए ही शराबी बना दिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये……

गौरा जी के संग है नाथों के नाथ,
देते सदा अपने भक्तो का साथ,
शिव शंकर ने पी है भांग सदा,
गौरा मईया ने मेहँदी को रचा लिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये……

शिव की जटाओ में गंगा की धार,
भोले की महिमा है अपरम्पार,
धरती पर गंगा धार बहे,
शीश एक मदारी ने सजा लिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये……

देवो के देव है, नाथो के नाथ,
कैलाश पर्वत पे करते है वास,
नंदी के साथ में पूनम हो,
देखो अपने गले से लगा लिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह