तेरी दीवानी

तेरी दीवानी

तेरे बिन है कौन मेरा
मैं आच्छी तरहिया जाणू
तू पूरा करदे काम मेरा
मैं जो भी मन मैं ठाणू
तू अँतरयामी है भोले
तेरी लीला सबसे न्यारी
तेरे दर पै आयी सू भोले
मैं तेरे दर्श की मारी
तेरे नाम ही करदी है
मैंने ज़िंदगानी

भोले मैं तेरी दीवानी
भोले तेरी मस्तानी
भोले मैं तेरी दीवानी जी….

भोले मैं तेरी दीवानी
भोले तेरी मस्तानी
भोले मैं तेरी दीवानी जी….

और कही मेरा मन ना लागे
ना दिखे तेरे सिवा भोले
मुझे तेरे नाम का रोग लगा
ना मेरी और दवा भोले
मैं तेरी सू तू मेरा सै
ना चाहिए और गवाह भोले
मने तेरी ओर खींचे सै
तेरे पहाड़ा की या हवा भोले
जो तेरे दर पै आ जावे
ना जावे ख़ाली…….

भोले मैं तेरी दीवानी
तेरी मस्तानी
भोले मैं तेरी दीवानी जी….

भोले मैं तेरी दीवानी
भोले तेरी मस्तानी
भोले मैं तेरी दीवानी जी….

मेरे दुःख में तू
मेरे सुख में तू
मेरे तन में तू
मेरे मन में तू
हर शहर में तू
हर गाम में तू
हर दिन में तू
हर शाम में तू
हर धूप में तू
हर छाओ में तू
हर काम में तू
हर नाम में तू
नहरा में तू
लहरा में तू
हर बड़ में तू
हर छण में तू
कण-कण में तू
कण-कण में तू
हर जगह पै चाले है
तेरी मनमानी……

भोले मैं तेरी दीवानी
तेरी मस्तानी
भोले मैं तेरी दीवानी जी….

भोले मैं तेरी दीवानी
तेरी मस्तानी
भोले मैं तेरी दीवानी जी….

“तुझे मेरी तमन्ना रहे ना रहे
मुझे रहेगी आरजू तेरी ।
भोले बाबामुझे इस जीवन से
कुछ नहीं चाहिए ।
मुझे चाहिए बस चाकरी तेरी
नौकरी तेरी ।”

Author: Manisha Sharma

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह