वो डमरूवाला

भोले भोले भो…भोले
ॐ नमः शिवाय बम बम
ॐ नमः शिवाय बम बम
ॐ नमः शिवाय बम बम
ॐ नमः शिवाय बम बम

डमरू बजाये अंग भस्म रमाये
डमरू बजाये अंग भस्म रमाये
और ध्यान लगाये किसका
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
सब देवो में, सब देवों में

सब देवो में, सब देवों में
हे वो देव निराला,
डमरू बजाये अंग भस्म रमाये
और ध्यान लगाये किसका
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला

मस्तक पे चंदा
इसकी जाटा में हे गंगा,
मस्तक पे चंदा
इसकी जाटा में हे गंगा,
रहती पार्वती संग में
सवारी है बुढा नंदा,
रहती पार्वती संग में
सवारी है बुढा नंदा,
वो कैलाशी है अविनाशी
वो कैलाशी है अविनाशी,
पहने सर्पों की माला
डमरू बजाये अंग भस्म रमाये

और ध्यान लगाये किसका ,
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला

बाघम्बर धारी
वो है भोला त्रिपुरारी,
बाघम्बर धारी
वो है भोला त्रिपुरारी,
रहता है वो मस्त सदा
जिसकी महिमा है भारी
रहता है वो मस्त सदा
जिसकी महिमा है भारी
वो शिव शंकर
है प्रलंकर
वो शिव शंकर
है प्रलंकर
रहता सदा मतवाला,
डमरू बजाये अंग भस्म रमाये
और ध्यान लगाये किसका ,

न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला

सारे मिल गाये
भोला शम्भू को ध्याये,
जो भी मांगे सो पावे
दर से खाली ना जाये,
बड़ा हे दानी बड़ा हे ज्ञानी,
बड़ा हे दानी बड़ा हे ज्ञानी,
सारा जग का रखवाला
डमरू बजाये अंग भस्म रमाये
और ध्यान लगाये किसका ,
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला

सब देवो में, सब देवों में
सब देवो में, सब देवों में
है वो देव निराला,
डमरू बजाये अंग भस्म रमाये
और ध्यान लगाये किसका ,
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला
न जाने वो डमरू वाला

Author: Raj Pareek, Vo Damruwala

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह