ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है,
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है,
हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है……

मुझे खाक से उठाके फ़लक पे बिठा दिया है,
किस्मत का खोटा सिक्का तूने चला दिया है,
ये रहमत क्या कम है भोले मेरी बात जो बनी है,
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है……

मेरी जिंदगी ये भोले पहले नही थी आसान,
दर तेरे जब से आया पलटा दिया है पासा,
तेरे दर्शन में दम है भोले मेरी बात जो बनी है,
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है……..

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह